पट्टे पर खेत लेकर कराया लाखों रूपये का लोन, खेत मालिक के नाम बैंक बकाया का पहुंचा नोटिस


       

हाथरसः हाथरस जक्शन क्षेत्र के कैलोरा स्थित केनरा बैंक की शाखा से एक लाख रुपये की फर्जी केसीसी को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को पूछ ताछ के लिए पकडा है। आपको बतादें कि जक्शन क्षेत्र के गाँव मोहारी निवासी राजीव कुमार पुत्र भोजराज सिंह हाल निवासी चंडीगढ़ ने अपना खेत पट्टे पर गाँव के ही रहने वाले हरेंद्र को दे रखा था। जिसपर वर्ष 2011मे केनरा बैंक केलोरा की शाखा से एक लाख रुपये का केसीसी हुआ तथा वर्ष 2018 मे किसान ऋण माफी के तहत राजीव कुमार के पास बैक से पत्र पहुंचा तो राजीव कुमार ने बैंक जाकर सम्पर्क किया ओर बताया कि मेने कोई ऋण नही लिया है। मामले की जांच के बाद बैंक प्रबंधक विवेकानंद मिश्रा ने कोतवाली हाथरस जक्शन मे अज्ञात लोगों के खिलाफ धोकाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पुलिस ने कुछ लोगो को पूछताछ के लिए उठाया है वही वर्तमान बैंक प्रबंधक कमल माझी ने बताया कि हमसे पूर्व का मामला है तथा पुलिस ने भी कुछ लोगो को उठाया गया है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.