राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में लगाया गया एडवेंचर कैंप, बच्चों ने लिया जमकर आनंद


       
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है यह कहावत एकदम सटीक है परंतु आज के इस तकनीकी भरे वातावरण में बच्चे आउटडोर गेम से दूर होते जा रहे हैं इसी वजह से बच्चों का शारीरिक विकास रुक सा गया है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर हाथरस में विकास के लिए विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन होता रहा है इसी के तहत गुरुवार को विद्यालय में रॉकस्पोर्ट की तरफ से एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों ने भाग लिया। इसके में लगभग 12 इवेंट थे।छात्रों ने सभी इवेंट का भरपूर आनंद लिया। सभी बच्चे काफी खुश नजर आए। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजली मित्तल ने छात्रों को स्वस्थ शरीर के फायदे बताएं तथा छात्रों के योगाभ्यास के लिए भी प्रोत्साहन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आशीष शर्मा सहित विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.