वरिष्ठ उप निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावविहीन विदाई
फिरोजाबाद: वरिष्ठ उप निरीक्षक तेजवीर सिंह के सेवानिवृत्त होने पर थाना नसीरपुर में उनको भावविहीन विदाई दी गई। थाना प्रभारी अनूप कुमार तिवारी जी एवं एस आई राम कुमार मिश्र, रामजी मल, लाखन सिंह, अंकित कुमार, शिव मंगल सिंह, एवं अन्य समस्त नसीरपुर थाना स्टाफ व क्षेत्रिय गणमान्य व्याक्ति व ग्राम प्रधान ने फ़ूल माला पहनाकर व शाल उड़ाकर व बुके भेंट व शापा बाँधकर स्वागत सम्मान किया।
Post a Comment