पुरदिलनगर/ सिकन्दराराव। ठाकुर मुरली मनोहर जी महाराज मन्दिर पुरदिलनगर में हुई मूर्ति चोरी की घटना प्रशासनिक अकर्मण्यता और अराजक तत्वों के दुस्साहस का एक ताजा उदाहरण है। 72 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन के हाथ खाली हैं। उक्त बातें मन्दिर परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं।
राघव ने कहा कि 115 वर्ष पुरानी अष्टधातु की प्रतिमाओं को इस प्रकार से मन्दिर से निकाल ले जाना अराजक तत्वों के बुलन्द हौसले का परिचायक है। इस मंदिर से पुरदिलनगर ही नहीं अपितु समूर्ण क्षेत्र की जनभावनाएं जुड़ी हुई हैं।
भ्रष्टाचार आदि में व्यस्त प्रशासन अपराधियों में भय व्याप्त करने में असफल सिद्ध हुआ है।
आने वाले 24 घण्टे में यदि प्रतिमाओं को बरामद कर अपराधियों को जेल नहीं भेजा गया तो पुरदिलनगर सहित क्षेत्रीय हिन्दू समाज क्रमिक धरना देने को विवश होगा।
इस दौरान सन्तोष पुंढीर, हिमांशु जाखेटिया, कमल जाखेटिया, सचिन जाखेटिया, गोपाल जाखेटिया, सचिन दीक्षित, अभिनव जाखेटिया, राजकुमार माहेश्वरी, मुकेश चौहान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment