हाथरस हसायन में वर्तमान में चल रही तनावपूर्ण स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए इंस्पेक्टर ऐ के सिंह ने पुलिस बल के साथ अपनी पैनी नजर रखते हुए फ़्लैग मार्च किया जो कोतवाली से मुहल्ला अहिरान, मोहल्ला किला खेड़ा बांड तिराहे से मोहल्ला कछियांन, मोहल्ला दखल, मोहल्ला जाटवान, पुरदिल नगर तिराहे होते हुए। मैन बाजार में माइक पर एलाउंस मेन्ट करते हुए। धरना प्रदर्शन करना, ग्रुप बनाकर न घूमने के लिए व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कहा व धारा 144 के बारे में बताया।।।
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)*
Post a Comment