सासनी में रोटरी क्लब द्वारा लगाई गई नेकी की दुकान, जरूरतमंद लोगों को बांटे गर्म कपड़े
सासनी: रोटरी क्लब सासनी द्वारा आज रविवार को सुबह नगर पंचायत कार्यालय पर रोटरी नेकी की दुकान लगाई गई। जिसमें जरूरतमंद लोगों को पुराने कपड़े, कम्बल, जूते, आदि सभी रोटेरियन्स ने आपस में मिलकर इकट्ठे करके वितरित किये। उक्त जानकारी क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने दी और यह भी बताया कि ये सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक चलता रहेगा। जिसमें रोजाना रोटेरियन्स मिलकर सुबह 10 बजे से कपड़ो का वितरण करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुकेश सिंघल, कमलकांत वार्ष्णेय, नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर द्वारा किया गया। रोटेरियन्स का समाज के प्रति सेवा भाव बखूबी देखने को मिला जहाँ कई गरम सूट, कम्बल, रजाईयां आदि भी बांटी गई। इसी के साथ सचिव विकास सिंह ने समस्त सासनी की जनता से यह भी अपील की जो लोग समर्थ हैं और अगर कुछ मदद करना चाहते हैं, उनका स्वागत है वो आगे आकर दान कर सकते है और जरूरतमंद लोग निसंकोच यहाँ से कुछ भी ले कर जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान विमल वार्ष्णेय, साकेत गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, यश लुहाड़िया, अम्बुज जैन, आकाश वार्ष्णेय, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सुनील वर्मा, राज कुमार अग्रवाल, लवलेश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, मनीष जादौन, अंजय कुमार जैन, राम बाबू लाल वर्मा, आकाश भार्गव, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, हिमांशु गर्ग, मनोज वर्मा, अंकुर जैन, आशीष वार्ष्णेय, पुनीत अग्रवाल, विमल शर्मा, अतुल वर्मा आदि रोटेरियन्स उपस्थित रहे।
Post a Comment