हाथरस हसायन विकास खण्ड पर क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक की गई। जिसमें विगत वर्ष में मनरेगा का बजट दिया गया जो भी खर्चा हुआ है उसका बिल पास कराया गया, आने वाले वर्ष की कार्य शैली पर चर्चा हुई नये प्रस्ताव रखे गए। इस मौके पर वी. डी. ओ. गरिमा खरे, ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह, प्रमुख पति एस. सुमंत किशोर सिंह,व ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।। ब्लॉक खण्ड हसायन के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप( शिवम जादौन)*
Post a Comment