पति की शराब पीने की लत से परेशान महिला ने खुद को किया आग के हवाले
हाथरस: जिला अस्पताल में एक महिला 80 प्रतिसत जली हुई आई। महिला कुछ भी बोलने में असमर्थ थी। महिला के परिजनों ने बताया कि महिला ने केरोसिन डाल कर खुद को आग लगा ली है।
रचना पत्नी विक्रम निवासी मोहल्ला खंदारी गढ़ी थाना कोतवाली हाथरस गेट, रचना का उसके पति विक्रम से शराब पीने को लेकर बिबाद चल रहा था। पति की शराब पीने की लत से परेशान रचना ने खुद को आग लगा ली। रचना की शादी 7 वर्ष पहले हुई थी। चिकित्सकों ने रचना को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बाइट-पीके श्रीवास्तव, चिकित्सक इमरजेंसी
Post a Comment