हाथरस जंक्शन के गांव गढ़ी धारू के आठ लोगों को कोतवाली में दी थर्ड, ग्रमीणों ने किया प्रदर्शन
हाथरस : कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस पर गांव गढ़ी धारू के आठ लोगों को अवैध तरीके से हिरासत में रखकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। रविवार की शाम सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा के साथ ग्रामीण कोतवाली पहुंचे तथा मामले की शिकायत की। सीओ ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत किया।
हाथरस जंक्शन कोतवाली के गाँव गढ़ी धारू में 17 दिसंबर की रात मधुमक्खी पालक अनेक सिंह के साथ लूटपाट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने गांव से ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। आरोप है कि पूछताछ के नाम पर दो दिन तक हवालात में रखा तथा मारपीट की गई। कोतवाली पहुंचे लोगों ने पुलिस पर करंट लगाने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने ब्रजमोहन पुत्र सत्यपाल, चंद्रभान पुत्र बनवारी लाल, कृष्ण कुमार पुत्र गोपाल सिंह, अंकित पुत्र गोपाल सिंह, धमेर्ंद्र पुत्र भगवती प्रसाद, हरि सिंह पुत्र नत्थीलाल, सुनील कुमार पुत्र कालीचरन व रोहित पुत्र विजयपाल को हिरासत में लिया था। इनमे से कई लोग चलने की हालत में नहीं हैं। मारपीट के बाद भी जब कुछ नहीं मिला तो इन्हें छोड़ दिया गया। ग्रामीणों के कोतवाली पर एकत्रित होने की जानकारी पर सीओ राजीव कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने विधायक व पीड़ित लोगों से बात की। उन्होंने जांच का भरोसा दिलाया। दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Post a Comment