रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला आई ट्रेन की चपेट में, मौके पर हुई मौत
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव सिथरौली निवासी रुकसार पत्नी अलीशेर दौनों पति पत्नी रेलवे लाइन पार करके शमसान से लकडी का बोझ लेकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी रुकसार की ट्रैन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। यह देख गाँव के लोगों की भीड़ लग गयी तथा ग्राम प्रधान पति योगेन्द्र बघेल भी मौके पर पहुंच गए और शव को रेलवे लाइन से उठा कर घर ले आये। सूचना पाकर रुकसाना के परिवारीजन भी आ गये।
हाथरस: हाथरस जक्शन क्षेत्र के गाँव सिथरौली निवासी रुकसार पत्नी अलीशेर दौनों पति पत्नी रेलवे लाइन पार करके शमसान से लकडी का बोझ लेकर रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी रुकसार की ट्रैन की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। यह देख गाँव के लोगों की भीड़ लग गयी तथा ग्राम प्रधान पति योगेन्द्र बघेल भी मौके पर पहुंच गए और शव को रेलवे लाइन से उठा कर घर ले आये। सूचना पाकर रुकसाना के परिवारीजन भी आ गये।
Post a Comment