कोतवाली हाथरस जंक्शन के नवागत प्रभारी लक्ष्मण सिंह का हुआ जोरदार स्वागत
हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा का हाथरस गेट कोतवाली मे स्थानांतरण हो जाने पर कोतवाली हाथरस जक्शन के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम प्रधानो तथा सभ्रांत लोगों द्वारा मनोज शर्मा का फूल माला पगडी व प्रतीकचिन्ह भेट कर भावविभोर विदाई दी। वहीं दूसरी ओर नवागत कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह का प्रतीक चिन्ह भेंट कर व मिठाई खिला कर स्वागत किया। इस मौके पर ठाकुर पंकज संतोष पंडित सोमेंद्र सिंह प्रधान पति विनोद कुशवाहा प्रधान रामपुर रवेंद्र सिंह प्रधान पति बरबाना प्रमोद मदनावत प्रमोद सेगर पूर्व प्रधान बरबाना नीरज अहेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
हाथरस: कोतवाली हाथरस जक्शन कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा का हाथरस गेट कोतवाली मे स्थानांतरण हो जाने पर कोतवाली हाथरस जक्शन के समस्त स्टाफ व क्षेत्र के ग्राम प्रधानो तथा सभ्रांत लोगों द्वारा मनोज शर्मा का फूल माला पगडी व प्रतीकचिन्ह भेट कर भावविभोर विदाई दी। वहीं दूसरी ओर नवागत कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह का प्रतीक चिन्ह भेंट कर व मिठाई खिला कर स्वागत किया। इस मौके पर ठाकुर पंकज संतोष पंडित सोमेंद्र सिंह प्रधान पति विनोद कुशवाहा प्रधान रामपुर रवेंद्र सिंह प्रधान पति बरबाना प्रमोद मदनावत प्रमोद सेगर पूर्व प्रधान बरबाना नीरज अहेरिया आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment