सासनी में चोरों ने दी दस्तक, कोतवाली से कुछ दूरी पर ही इनवर्टर बैटरी की दुकान से ताला काटकर हुई चोरी
हाथरस: सासनी में लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह बनी हुई हैं हाल ही में हाथरस गेट कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस की टीम के साथ मिलकर एक बड़े चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा था उसके महज कुछ रोज बाद ही सासनी में चोरों ने दस्तक दे दी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सासनी कोतवाली से कुछ ही दूरी पर इनवर्टर बैटरी की दुकान में ताले काटकर अंदर से हजारों रुपए की बैटरी इनवर्टर चोरी कर ले गए।
सासनी के गांव अजरोई निवासी देवेश कुमार पुत्र जगवीर सिंह की कोतवाली चौराहे पर बैटरी इन्वर्टर की दुकान है 3 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने ताले काटकर दुकान से हजारों रुपए की बैटरी इनवर्टर चोरी कर लेगए।
Post a Comment