रोटरी क्लब सासनी ने काशीपुर के होटल मेनोर में चल रहे डिस्ट्रिक्ट 3110 के चार दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (रायला) के कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए अपने क्लब से 2 बच्चों की प्रतिभागिता कराई। रायला में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के 134 क्लबो से कुल 56 बच्चे जगह जगह से भाग लेने के लिए पहुँचे और 4 दिन तक एक साथ रहकर लीडरशिप की कार्यशाला में सम्मलित हुए जिसमें सासनी क्लब द्वारा नैंसी अग्रवाल (कक्षा 8) और पीयूष वरदानी (कक्षा 9) के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सासनी के नाम के झंडे गाड़ दिये। अध्य्क्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव डॉ विकास सिंह जब कार्यक्रम के समापन समारोह में काशीपुर पहुँचे तो कार्यशाला चला रहे अधिकारियों ने प्रतिभागी नैंसी अग्रवाल की तारीफों का सिलसिला शुरु कर दिया और बताया कि उसको "छोटा पैकेट" की उपाधि से यहाँ पर डिस्ट्रक्ट गवर्नर किशोर कतरू द्वारा नवाजा गया। इस कार्यक्रम में टी शर्ट मेकिंग प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता में नैंसी ने प्रथम स्थान हासिल करके रोटरी क्लब सासनी का परचम लहराया, यहीं पर सिलसिला खत्म नहीं हुआ पुरुस्कार वितरण के दौरान नैंसी अग्रवाल को रायला में उनकी प्रतिभाओं के लिए विशेष पुरुस्कार से सम्मानित भी किया गया। अलीगढ़ से तरुण सक्सेना, लालेश सक्सेना, चेतन पांडेय, अम्बरीष अग्रवाल, सासनी से विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, काशीपुर से पवन अग्रवाल, अतुल असावा, मुक्ता सिंह, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब ने डिस्ट्रिक्ट 3110 के चार दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (रायला) के कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए अपने क्लब से 2 बच्चों की प्रतिभागिता कराई
रोटरी क्लब सासनी ने काशीपुर के होटल मेनोर में चल रहे डिस्ट्रिक्ट 3110 के चार दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (रायला) के कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए अपने क्लब से 2 बच्चों की प्रतिभागिता कराई। रायला में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के 134 क्लबो से कुल 56 बच्चे जगह जगह से भाग लेने के लिए पहुँचे और 4 दिन तक एक साथ रहकर लीडरशिप की कार्यशाला में सम्मलित हुए जिसमें सासनी क्लब द्वारा नैंसी अग्रवाल (कक्षा 8) और पीयूष वरदानी (कक्षा 9) के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सासनी के नाम के झंडे गाड़ दिये। अध्य्क्ष विपुल लुहाड़िया और सचिव डॉ विकास सिंह जब कार्यक्रम के समापन समारोह में काशीपुर पहुँचे तो कार्यशाला चला रहे अधिकारियों ने प्रतिभागी नैंसी अग्रवाल की तारीफों का सिलसिला शुरु कर दिया और बताया कि उसको "छोटा पैकेट" की उपाधि से यहाँ पर डिस्ट्रक्ट गवर्नर किशोर कतरू द्वारा नवाजा गया। इस कार्यक्रम में टी शर्ट मेकिंग प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता में नैंसी ने प्रथम स्थान हासिल करके रोटरी क्लब सासनी का परचम लहराया, यहीं पर सिलसिला खत्म नहीं हुआ पुरुस्कार वितरण के दौरान नैंसी अग्रवाल को रायला में उनकी प्रतिभाओं के लिए विशेष पुरुस्कार से सम्मानित भी किया गया। अलीगढ़ से तरुण सक्सेना, लालेश सक्सेना, चेतन पांडेय, अम्बरीष अग्रवाल, सासनी से विपुल लुहाड़िया, विकास सिंह, काशीपुर से पवन अग्रवाल, अतुल असावा, मुक्ता सिंह, अनुराग सिंह आदि मौजूद रहे।
Post a Comment