सासनी के संपूर्ण समाधान दिवस में सभासद ने की नगर पंचायत ठेकेदारों की शिकायत, शौचालय निर्माण में प्रयोग कर रहे हैं बदरफुट की जगह बालू
हाथरस: सासनी तहसील में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें तमाम शिकायतें आई। केवल 2 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण हुआ।
वही उसमें एक शिकायत सासनी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में चल रहे शौचालय व कमरे निर्माण की थी। जिसमें वार्ड सभासद विपिन कुमार ने नगर पंचायत के ठेकेदारों पर धांधली का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया की शौचालय निर्माण में प्रयोग होने वाली ईट पिला हैं, व बदरफुट की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माणाधीन जगह पर बरसों पुराने हरे छायादार वृक्ष लगे हुए थे इनमें एक पीपल व एक सफेदा का था बिना अनुमति के वह दोनों पेड़ भी वहां से काट दिए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया वहीं सभासद ने बताया कि बदरपुर की जगह बालू का इस्तेमाल करने पर विरोध किया तो ठेकेदारों ने आधी रात में बालू वहां से हटवा दी साथ ही साथ निर्माण कार्य में 10/1 का मसाला प्रयोग किया जा रहा है। जोकि नियम विरुद्ध है।
Post a Comment