तालाब चौराहे पर गुंडा टैक्स की वसूली के विरोध में टेंपो चालकों ने किया प्रदर्शन, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
हाथरस: प्रदेश सरकार द्वारा पिछले कई वर्षों से सड़कों पर ठेका व रोड टैक्स आदि वसूली करने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन फिर भी दबंग किस्म के लोग प्राइवेट वाहन चालक, टेंपो चालक व प्राइवेट बस चालकों से सड़कों पर गुंडा टैक्स की वसूली करते रहते हैं।
हाथरस के विभिन्न मार्गों पर टेंपो चालकों से क्षेत्रीय दबंग गुंडा टैक्स वसूल करते आ रहे हैं शुक्रवार को तालाब चौराहे पर समस्त टेंपो चालक एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां दबंगों द्वारा गुंडा टैक्स वसूलने की शिकायत की। जिस पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा निर्देशित किया गया कि यदि कोई तुमसे किसी भी प्रकार का टैक्स मांगता है या वसूली करता है तो उसकी शिकायत तुरंत संबंधित थाने में करें। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा टेंपो चालक ने बताया कि उक्त दबंग किस्म के लोग गांव दयानतपुर में रहते हैं जिन्हें गुंडा टैक्स ना देने पर वह टेंपो चालकों से मारपीट करते हैं वह 300 रुपये प्रतिमाह व 30 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से गुंडा टैक्स वसूल करते हैं। जबकि शहर में लगभग 300 से अधिक टेंपो हैं जिन से लगभग 3 लाख रुपये की वसूली प्रति माह के हिसाब से यह लोग कहते हैं।
Post a Comment