बागला कॉलेज के मैदान में जल्द होगा T20 क्रिकेट टूर्नामेंट हाथरस प्रीमियर लीग आयोजकों ने की प्रेस वार्ता


       
देशभर में बढ़ती जा रही क्रिकेट के प्रति दीवानगी व युवाओं में क्रिकेट की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से हाथरस में प्रथम बार टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट हाथरस क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संबंध में आज अन्नपूर्णा केन्टीन पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट बागला कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित होगा। टूर्नामेंट का प्रत्येक मैच वाइट लेदर बॉल से खेला जाएगा, सभी टीमें अपनी-अपनी कलर ड्रेस में मैच खेलेंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन डायरेक्टर ऑफ गृह मंत्रालय आरके स्वर्णकार द्वारा किया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से संपर्क साधा जा रहा है। टूर्नामेंट में खेलने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को एक ट्रायल देना होगा जो कि फरवरी माह में बागला कॉलेज के मैदान में आयोजित की जाएगी। ट्रायल में पास होने वाले खिलाड़ी ही टूर्नामेंट में खेल पाएंगे। टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 51 हज़ार रुपये व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.