बागला कॉलेज के मैदान में 15 दिसंबर से होगा जनपद स्तरीय ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट (महाराणा प्रताप कप), आने वाली टीमों की एंट्री होगी निशुल्क
हाथरस: देश में बढ़ रही क्रिकेट के पति दीवानगी लोगों में नए-नए चार्म पैदा कर रही है, इसी के चलते बागला कॉलेज के मैदान में 15 दिसंबर से क्रिकेट का ऐतिहासिक टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है इसका नाम महाराणा प्रताप कप रखा गया है। आयोजक ताबिश राणा व जावेद आना ने इगलास रोड स्थित अनमोल वाटिका गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि यह टूर्नामेंट मरहूम जनाब हिलाल अहमद कुरेशी, मरहूम जनाब मास्टर शब्बीर खां, स्व0 ठाकुर मान सिंह राणा, स्व0 पंडित प्रशांत शर्मा की स्मृति में आयोजित किया गया है, इस क्रिकेट टूर्नामेंट में 14 टीमें हिस्सा लेंगी जिन की एंट्री फीस निशुल्क है यह टूर्नामेंट युवाओं में उभरती प्रतिभा को निखारने के लिए है टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के एल राणा करेंगे वही टूर्नामेंट में समय-समय पर पूर्व क्रिकेटर व समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा ताकि वह युवाओं को अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर सकें।
प्रेस वार्ता के दौरान राजा भैया गहलोत, विजेंद्र सिंह समाजसेवी, अनुज बौद्ध, सरदार सुरजीत सिंह, सपा युवा नेता मुजीब उर रहमान, समाजसेवी जावेद राणा, नवीन, मोहम्मद अकरम, इमरान आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment