हसायन से सलेमपुर मार्ग पर इत्र व्यापारी की वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री पर की छापेमारी
हम आप को बता दे कि हसायन से सलेमपुर मार्ग पर बनी गुलाब इत्र की फैट्री पुष्पराज पप्पी जैन के यहां आलाकमान अधिकारियों ने की चेकिंग अभियान सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि यह इत्र फैक्ट्री काफी वर्षो से बंद है चेकिंग करने आए आलाकमान अधिकारियों को एक दर्जन से ज्यादा बताया जा रहे है अधिकारियों से बात करने पर अधिकारी ने बताया कि अभी काम जारी है बाद में बताया जाएगा
रिपोर्ट ~ यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
Post a Comment