सिकंदराराऊ पुलिस ने 25000 रुपए के इनामी बदमाश को भेजा जेल
हाथरस: सिकंदरा पुलिस व एसओजी टीम जनपद हाथरस की संयुक्त कार्रवाई में फिरौती हेतु अपहरण करने वाले वांछित ₹25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
आपको बतादें 25000 रूपये इनामिया अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह उम्र करीब 41 वर्ष पुत्र गंगासिंह यादव निवासी मो0 अहिरान थाना हसायन जनपद हाथऱस हाल निवासी ग्राम नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि मेरा मोबाइल नं0. 6399181748 है । करीब एक वर्ष पहले मुझे चन्द्रमोहन प्रजापति जो पुरदिलनगर में रहता है मुझे सिकन्दराराऊ में ललित हास्पीटल पर मिला था । चन्द्रमोहन प्रजापति पुत्र रामस्वरूप मूल रूप से हसायन का रहना वाला है इसलिए मैं उसे पहले से जानता हूँ अब उसने अपना मकान करीब 10 वर्ष पहले पुरदिलनगर में बना लिया है और पुरदिलनगर में ही रहकर चूडी का काम करता है । चन्द्रमोहन ने मुझे बताया कि पुरदिलनगर में वीरेश कुमार गुप्ता नाम का एक बहुत पैसे बाला बनिया हैं यदि उसकी पकड कर ली जाये तो तीन करोड रूपया मिल सकता है । मैं तैयार हो गया और बीच बीच में मैं पुरदिलनगर आता जाता रहा चन्द्रमोहन ने मुझे वीरेश कुमार गुप्ता की दुकान व वीरेश कुमार गुप्ता को दिखा दिया तथा यह भी बताया कि वह बहुत लालची बनियां है । करीब ढाई महीने पहले दिनांक 23/09/2021 को मैंने योजनानुसार अपने भतीजे अभिमन्यु उर्फ मन्नू व उसके दोस्त ललित को भतीजे मोरमुकुट की मोटर साईकिल यामाहा आर.15 पर वीरेश कुमार गुप्ता की दुकान पर पैट्रोल खरीदने के लिये भेजा क्योंकि वह अपनी दुकान पर पैट्रोल भी बेचता था । सभी लोग जानते थे कि इमरजेंसी में उसकी दुकान पर पैट्रोल मिल जाता है । अभियुमन्यु उर्फ मन्नू व ललित ने उससे पांच लीटर पैट्रोल मांगा तो उसने कहा कि मेरे पास एक लीटर ही पैट्रोल है । जब उन्होंने उसे लालच देकर पैट्रोल लाने के लिये कहा तो वह साईकिल लेकर पैट्रोल पम्प से पैट्रोल लेने चला गया । मैं व मेरा साथी भोला मिस्त्री चन्द्रमोहन मेरी स्कूटी पर जलेसर रोड वाली पैट्रोल पम्प के पास खडे हो गये । जैसे ही वीरेश कुमार गुप्ता पैट्रोल लेकर पुरदिलनगर की तरफ चला तो हम तीनों ने वीरेश कुमार गुप्ता को शाम के समय पकडकर सडक के किनारे खाई में खींच लिया और उसकी साईकिल वहीं डाल दी । मैंने अपने लडके सूरज के साले अमित उर्फ दिनेश को फोन किया वह अपनी नीले रंग की स्विफ्ट कार को लेकर आ गया । और हम लोग वीरेश कुमार गुप्ता को गाडी में डालकर नावली ले गये पीछे पीछे मेरा भतीजा अभिमन्यु उर्फ मन्नू व ललित मोटर साईकिल पर आ गये । हम लोगों ने वीरेश कुमार गुप्ता को अपने खेतों पर ले जाकर बांधकर डाल दिया और उससे रूपये देने के लिये कहने लगे और उसकी पिटाई भी की लेकिन वह यही कहता रहा कि तुम्हें किसी ने गलत सूचना दी है मेरे पास कुछ नहीं है । फिर उसी दिन 23-24/09/2021 की रात में उसी के फोन से उसकी लडकी के फोन पर फोन करके वीरेश कुमार गुप्ता के एक्सीडेण्ट होने के विषय में बताया तथा मुस्कान हाँस्पीटल सिकन्दराराऊ में आने को कहा लेकिन उसने मना कर दिया कि सुबह आऊंगी । उसके बाद वीरेश कुमार गुप्ता से उसकी लडकी की बात कराई और पकड होने के वारे में बताया तथा फिरौती में एक करोड रूपये मांगे लेकिन उसकी लडकी ने मना कर दिया । वीरेश कुमार गुप्ता लगातार यह कहता रहा कि मेरे पास रूपया नहीं है तुम्हें कोई कुछ नहीं देगा मैं ही रूपये का इन्तजाम कर पाऊंगा मुझे छोड दो । रातभर खेतों में रखने के बाद दिन में करीब एक घण्टे के लिये गांव में अपने घर पर भी ले जाकर अपनी पत्नी की निगरानी में रखा था । लेकिन कहीं बात खुल न जाये इसी वजह से दुबारा खेतों में ही ले गये रात में फिर काँल करके लडकी से रूपये मांगे लेकिन जब लगा कि रूपया नहीं मिलेगा तब मैं व मेरा भतीजा अभिमन्यु आर.15 मोटरसाईकिल पर उसे बैठाकर स्टेट बैंक तिराहे पर सिकन्दराराऊ में छोड गये । तब तक रिपोर्ट लिखी जा चुकी थी । जब हम लोगो ने वीरेश गुप्ता को छोड दिया तो चन्द्रमोहन मेरे पास ललित हाँस्पीटल सिकन्दराराऊ पर आकर मिला और मुझसे कहा कि तुमने उसे क्यों छोड दिया । मैंने कहा कि उसके पास रूपया नहीं था तो उसने बताया कि वह अपना इलाज कराने अलीगढ चला गया है वह अपना इलाज कराकर आ जायेगा रूपया मैं लाकर दूंगा । उसके करीब एक हफ्ते बाद वह इलाज कराकर अपने घर आ गया तब वीरेश गुप्ता से वायदे के अनुसार मैं व अभिमन्यु उर्फ मन्नू व ललित एचन्द्रमोहनएभोला मिस्त्री व अमित उर्फ दिनेश स्विफ्ट कार से रूपये लेने के लिये हाथऱस रोड पर पशु पैंठ मोड पर पहुंचे लेकिन वहां वीरेश कुमार गुप्ता नहीं आया वहां से मैं व भोला मिस्त्री भाग आये शेष चारों लोग अभिमन्यु उर्फ मन्नू ए ललित एचन्द्रमोहन व अमित उर्फ दिनेश को मय कार के पुलिस द्वारा पकड लिया गया । मैं घर से भाग गया उसके बाद पुलिस ने मेरी पत्नी को भी जेल भेज दिया मैंने इसके बाद भी वीरेश कुमार गुप्ता के फोन पर धमकी दी तथा रूपये मांगे लेकिन पुलिस के द्वारा उसे सुरक्षा दे दी गयी है ।मैं पुलिस के डर से स्वयं छिपा घूम रहा था कि आपने पकड लिया । अभियुक्त ऊधों उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगासिंग निवासी मो0 अहिरान कस्बा व थाना हसायन जनपद हाथरस हाल पता नावली थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस के कब्जे से बरामदी के आधार पर थाना पंजीकृत किया गया है ।
Post a Comment