Articles by "देश विदेश"

Showing posts with label देश विदेश. Show all posts

मुम्बई। महाराष्ट्र की सियासत में आज की सुबह सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आई। पिछले करीब एक महीने से जारी सियासी घटनाक्रम में अचानक सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए आज सुबह देवेंद्र फणनवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली। आज राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है। उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में शपथ दिलाई।

धरी रह गई शिवसेना की रणनीति

महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना की रणनीति धरी की धरी रह गई और भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बना ली है। भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है। बता दें, महाराष्ट्र में शुक्रवार की रात तक शिवसेना के उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के आसार नजर आ रहे थे लेकिन रातभर के बाद जब आज सुबह हुई तो यहां की सियासी सूरत पूरी तरह बदली हुई थी।

कैसे हुआ उलटफेर ?

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि भाजपा ने किस तरह अचानक महाराष्ट्र में सियासी तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया लेकिन फिलहाल सामने आई तस्वीर तो ये कह रही है कि भाजपा ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है क्योंकि एनसीपी की ओर से अजित पवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री की शपथ लेते तस्वीरों में देखा गया है।

इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना को मिलाकर बने नए गठबंधन 'महाविकास आघाड़ी' के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार को हुई थी। बैठक के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने घोषणा की थी कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नाम पर तीनों पार्टियां राजी हो गईं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का हाथरस में हुआ आगमन, कश्मीर में धारा 370 हाटाए जाने को बताया एतिहासिक कदम

हाथरस 26 सितम्बर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए समाप्त करने के एतिहासिक फैसले के बाद भाजपा द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण व प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीर्म कोर्ट के अधिवक्ता गौरव भाटिया का हाथरस आना हुआ । हमारा हाथरस ने इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्ट के राष्ट्रीय प्रवकता गौरव भाटिया से बातचीत की। आपने बड़े बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया । धारा 370 हटाए जाने के बारे में आपने कहा कि पिछले 7 दशक से चली आ रही बीमारी को मोदी सरकार ने जड़ से उखाड़ दिया। अब कश्मीर पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। वही कश्मीरी पंडितों के सवाल पर आपने कहा कि अब बहुत जल्द कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होगी और कश्मीर के विकास में कश्मीरी पंडितों का अहम योगदान रहेगा।


जी 7 सम्मेलन में भारत को मिला विशेष आमंत्रण, सम्मेलन से चीन हुआ बाहर
न्यूज एजेंशीः जी 7 दुनिया की सात सबसे अधिक औद्योगिक और विकसित अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है। उनके राजनीतिक नेता प्रतिवर्ष महत्वपूर्ण वैश्विक आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठा होते हैं। फ्रांस की तरफ से भारत को भी इस बार 45वें जी-7 शिखर सम्मेलन में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उद्देश्यरू इस साल 45वां जी-7 शिखर सम्मेलन 24-26 अगस्त, 2019 को फ्रांस के बिरिट्ज शहर में आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन का एजेंडा आय और लैंगिक असमानता से लड़ने और जैव विविधता की रक्षा पर केंद्रित है।
----
जी 7 के सदस्य देश
फ्रांस, इटली, जापान, जर्मनी, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन। जी-7 शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ का भी प्रतिनिधित्व किया जाता है। समूह खुद को ‘कम्यूनिटी ऑफ वैल्यूज’ यानी मूल्यों का आदर करने वाला समुदाय मानता है। स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की सुरक्षा, लोकतंत्र और कानून का शासन और समृद्धि और टिकाऊ विकास, इसके प्रमुख सिद्धांत हैं।
-------
समूह का काम
शुरुआत में यह छह देशों का समूह था, जिसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी। इस बैठक में वैश्विक आर्थिक संकट के संभावित समाधानों पर विचार किया गया था। अगले साल कनाडा इस समूह में शामिल हो गया और इस तरह यह जी-7 बन गया। जी-7 देशों के मंत्री और नौकरशाह आपसी हितों के मामलों पर चर्चा करने के लिए हर साल मिलते हैं। प्रत्येक सदस्य देश बारी- बारी से इस समूह की अध्यक्षता करता है और दो दिवसीय वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करता है। यह प्रक्रिया एक चक्र में चलती है। ऊर्जा नीति, जलवायु परिवर्तन, एचआइवी-एड्स और वैश्विक सुरक्षा जैसे कुछ विषय हैं, जिन पर पिछले शिखर सम्मेलनों में चर्चाएं हुई थीं। शिखर सम्मेलन में अन्य देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाता है।
-----
रूस हुआ बाहर
1998 में रूस के शामिल होने के बाद समूह जी-8 के रूप में जाना गया, लेकिन 2014 में क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद इसे समूह से निकाल दिया गया।
-----
कितना प्रभावी है
जी-7 की आलोचना यह कह कर की जाती है कि यह कभी भी प्रभावी संगठन नहीं रहा है, हालांकि समूह कई सफलताओं का दावा करता है, जिनमें एड्स, टीबी और मलेरिया से लड़ने के लिए वैश्विक फंड की शुरुआत करना भी है। समूह का दावा है कि इसने साल 2002 के बाद से अब तक 2.7 करोड़ लोगों की जान बचाई है। समूह यह भी दावा करता है कि 2016 के पेरिस जलवायु समझौते को लागू करने के पीछे इसकी भूमिका है।
------
चीन हिस्सा क्यों नहीं
चीन दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है, फिर भी वह इस समूह का हिस्सा नहीं है। इसकी वजह यह है कि यहां दुनिया की सबसे बड़ी आबादी रहती हैं और प्रति व्यक्ति आय जी-7 समूह देशों के मुकाबले बहुत कम है। ऐसे में चीन को विकसित अर्थव्यवस्था नहीं माना जाता है, जिसकी वजह से यह समूह में शामिल नहीं है।
------
प्रमुख चुनौतियां
आंतरिक रूप से जी 7 में कई असहमतियां हैं। पिछले साल कनाडा में हुए शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति ट्रंप जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई और आयात करों को लेकर अन्य सदस्यों के साथ भिड़ गए थे। अफ्रीका, लैटिन अमेरिका से कोई जी 7 सदस्य नहीं हैं। अर्थव्यवस्था के मामले में तेजी से उभरते ब्राजील और भारत भी इसका हिस्सा नहीं हैं। कुछ वैश्विक अर्थशास्त्रियों का मानना है कि ये अर्थव्यवस्था 2050 तक जी 7 राष्ट्रों में से कुछ को पीछे छोड़ देगी।

न्यूज एजेंशीः वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर खत्म होने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी और लू चलने का दौर तेज हो गया है। भीषण गर्मी का आलम यह है कि यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सूरज अंगारे बरसा रहा है और कुल मिलाकर देशभर में गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ज्यादातर जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
       देश की राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत की बात करें तो यहां पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है तो गाजियाबाद और गुरुग्राम में 46 डिग्री के आसपास रहा है। राजधानी दिल्ली में भी लोगों को अगले दो-तीन दिन तक चिलचिलाती गर्मी और शुष्क मौसम से राहत नहीं मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है।
जारी रहेगा लू और गर्मी का दौर-
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, गर्मी और लू से जल्द ही राहत नहीं मिलने वाली है। खास तौर पर इस सप्ताह तो मौसम में बदलाव के आसार नहीं के बराबर ही हैं। 30 मई के बाद भी इसी तरह सूरज अपने कड़े तेवरों के साथ बना रहेगा। वहीं, 1 जून के बाद के लोगों को गर्मी और लू से राहत मिल सकती है। हिमाचल के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक 30 मई तक तापमान में बदलाव की संभावना नहीं है, 31 मई या एक जून के बाद मौसम बदल सकता है।

मैदान के साथ पहाड़ों के लोग भी परेशान-
अब तक जहां सिर्फ यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान आदि राज्यों के मैदानी इलाकों में गर्मी पड़ रही थी, वहीं अब पहाड़ी इलाकों में भी तापमान बढ़ने लगा है। आलम यह है कि पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ तापमान में भी इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को भी पार गया तो देहरादून में तापमान और हरिद्वार में 38 डिग्री को भी पार गया।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड और ओडिशा में लू का प्रकोप अगले दो-तीन दिन तक जारी रहेगा। राजस्थान में भी भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चूरू में अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से चार डिग्री अधिक है। राज्य के पश्चिमी इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में चढ़ा पारा
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी ने बुधवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जम्मू में अधिकतम तापमान 42.8, जबकि न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उप्र में हमीरपुर सबसे गर्म
उप्र में भी आसमान से आग बरसी। लगातार चढ़ रहे पारे के चलते पूरे प्रदेश में तपन की स्थिति रही। हमीरपुर जिला 48 डिग्री तापमान के साथ सर्वाधिक गर्म रहा।

लोग परेशान, अस्पताल में बढ़े इलाज
पिछले चार दिनों से आसामान से अंगारे बरसने से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में लू चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बड़ों का तो गर्मी में घरों से निकलना दुश्वार है ही, बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो रही है। मौसम विभाग का मानना है कि अभी जल्द गर्मी से निजात नहीं मिलेगी, हालांकि तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन आज तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, शुक्रवार को 44 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

तापमान अधिक होने की वजह से दिन भर भीषण गर्मी के साथ लू ने परेशान किया, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लोग भीषण गर्मी और लू की वजह से अपने घरों से नहीं निकले। दोपहर को सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से से आने वाली हवाओं से मानसून के आगे बढ़ने और इसे मजबूत होने में मदद मिल रही है, ऐसे में दक्षिण-पश्चिम मानसून पांच दिन की देरी से 6 जून को केरल तट पर पहुंचेगा। मौसम विभाग पहले ही पूर्वानुमान जता चुका है कि इस साल सामान्य होगी बारिश-मौसम विभाग के अनुसार इस साल सामान्य 96 फीसदी बारिश होगी।


         
गुरदासपुर : गुरदासपुर के कस्बा नौशहरा मज्झा सिंह में अकाली दल के रमनदीप सिंह सन्धु की अगुवाही में सन्नी देओल समेत भाजपा अकाली दल की जीत पर ढोल बजाकर और लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई


            

गुरदासपुरः भाजपा उमीदवार सन्नी देओल के दुआरा गुरदासपुर लोक सभा सीट के हल्का बटाला में रोड शो निकाला गया रोड शो शुरू करने से पहले सन्नी देओल बटाला बार कौंसिल में वकीलों से मिलने पहुंचे इस मौके सन्नी देओल मीडिया कर्मीओ से के सवालों के कारण उनसे बचते दिखाई दिए वही बार कौंसिल में वकीलों से मिलने के बाद सन्नी देओल अपने रोड शो के लिए निकले इस मौके बटाला से भाजपा और अकाली दल की लीडरशिप सन्नी देओल के साथ मौजूद रहे सन्नी के रोड शो में सन्नी देओल के चाहने वालो का हजूम लगा नजर आया


       
बटाला: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाख्ड़ ने कहा कि भाजपा ने पिछले एक महीने से सस्पेंस बना रखा है। सन्नी दयोल ने आज भाजपा जावाईन की है आगे देखो क्या सस्पेंस रखते हैं क्युकि अभी सन्नी को किस सीट से उतरेंगे इसमें सस्पेंस बना क्र रखा है और व्ही जाखड़ ने  भाजपा को बधाई देते हुए कहा कि उनके पास कोई बंदा तो आया है। सन्नी को बधाई दी और कहा के जब वह मैदान में आएंगे तो बात करेंगे। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, सोच से है। नेता आए या अभिनेता सवाल है कि भाजपा घबराई हुई क्यों है किस बात का डर है। दौरान कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि बिना नाम लिए अकाली दल के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह पर तंज कसते कहा कि गुरदासपुर में तो पहले ही अकाली दल के एक नेता की फिल्म बनी हुई है। बादल के पास तो पहले से ही अच्छा एकटर था  उसे ही उतार देते ,सन्नी दयोल को गुरदासपुर से उतारने की क्या जरूरत है।


न्यूज एजेंशीः उत्‍तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने बुधवार को शीर्ष समिति की आपातकाल बैठक बुलाई। इस बैठक को लेकर अटकलों का दौर जारी है। यह उम्‍मीद जताई जा रही है कि हनोई शिखर सम्‍मेलन की असफलता के बाद किम अमेरिका के साथ उपजे तनावपूर्ण संबंधों पर चर्चा कर सकते हैं। उधर, उत्‍तर कोरियन सेंट्रल एजेंसी (केसीएनए) ने यह संकेत दिया है कि किम उत्‍तर कोरिया की अर्थव्‍यवस्‍था को विकसित करने के तौर-तरीके और उस पर बढ़ रहे दबाव पर ध्‍यान केंद्रीत कर सकते हैं। फ‍िलहाल अभी तक किम की इस बैठक का एजेंडा स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। इस बैठक के नतीजों पर अमेरिकी एवं दक्षिण कोरिया की पैनी नजर है। हालांकि, मंगलवार को किम जोंग की वरिष्‍ठ अफसरों के साथ बैठक में पार्टी को नई रणनीति पर काम करने को आदेश दिया गया था। किम जोंग की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की शीर्ष समिति की इस बैठक को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। वर्ष 2018 में एक अहम बैठक में किम ने अपनी पार्टी की नई रणनीतिक लाइन का ऐलान किया था। उन्‍होंने साफ कहा था कि अब देश का एजेंडा परमाणु विकास न होकर सामाजिक एवं आर्थिक विकास होगा। किम ने इस मौके पर कहा था कि उत्‍तर कोरिया की परमाणु खोज की यात्रा पूरी हो चुकी है। अब देश को सामाजिक-आर्थिक विकास की ओर अग्रसर होना चाहिए। उनके इस बयान को इस न‍जरिए से देखा जा रहा था कि किम ने अपना एजेंडे या प्राथमिकताओं का बदल दिया है।
यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बुधवार की इस बैठक में सत्‍तारूढ़ पार्टी के कुछ पदाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इसमें वह अफसर शामिल हैं, जो अमेरिका के साथ वार्ता के लिए हनोई गए थे। हनोई शिखर सम्‍मेलन की विफलता के लिए इन अफसरों को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। इसमें शीर्ष दूत किम योंग चोल सहित पार्टी के कुछ प्रमुख पदाधिकारी है। ट्रंप और किम जोंग के बीच सिंगापुर में आयोजित पहले शिखर सम्‍मेलन को उत्‍त्‍र कोरिया की कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा था। पहले शिखर सम्‍मेलन में कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीयकरण पर एक अस्‍पष्‍ट नीति को जीत के रूप में दिखाया गया था। लेकिन वियतनाम के हनोई में ट्रंप और किम की दूसरी शिखर बैठक बेनतीजा रही थी। हनोई शिखर वार्ता को कूटनीतिक पराजय के रूप में देखा जा रहा है।


गयाः मोक्ष और ज्ञान की धरती गया में खचाखच भीड़ के बीच मंगलवार को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांधी मैदान स्थित सभा स्थल पर आगमन हुआ, तो हर तरफ बस यही शोर था-मोदी! मोदी! इस शोर को रोक पाने में खुद मोदी लाचार हो गए थे। वे कुछ देर तक हाथ हिलाते रहे। जनता मंच से काफी दूर थी, पर बड़े स्क्रीन पर नजरें गड़ाए इस तरह भावविभोर, जैसे महज फीट भर की दूरी हो। उनका हाथ हिलाते रहना, भीड़ का मोदी-मोदी नारे लगाते रहना, यह सब कुछ देर तक चला। यह अंदाज बता रहा था कि जनमानस किसी को अपने नायक के रूप में चाहता है तो फिर किस हद तक। इसे यहां साफ महसूस किया जा सकता था। वे चैकीदार कहते हुए आगे बढना ही चाहते थे कि भीड़ ने रोक दिया- मोदी! मोदी! वह भीड़ इन नारों से जैसे गुजारिश कर रही हो, कोई प्रमाण देने की जरूरत नहीं। ढोल-नगाड़े बजाकर नाचते-गाते लोग। गांधी मैदान में तिल रखने की जगह नहीं। उतनी ही भीड़ बाहर।



न्यूज एजेंशीः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में गुरुवार को बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में बीएसएफ के चार जवान शहीद हो गए। खबर लिखे जाने तक जिले के पखांजुर क्षेत्र में बीएसएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।
विशेष सूत्रों से पता चला है कि पखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते बीएसएफ के कुछ जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांव के पास जंगलों में मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ में चार जवान शहीद होने के साथ ही दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायल जवानों को इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जवानों की बैकअप टीम को घटनास्थल पर पहले ही रवाना कर दिया गया था।
बता दें कि 31 मार्च को छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक महिला सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि वे कथित तौर पर लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट करने की योजना बना रहे थे।


Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.