भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया का हाथरस में हुआ आगमन, कश्मीर में धारा 370 हाटाए जाने को बताया एतिहासिक कदम
हाथरस 26 सितम्बर। मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए समाप्त करने के एतिहासिक फैसले के बाद भाजपा द्वारा पूरे देश में राष्ट्रीय एकता अभियान के तहत जन जागरण व प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीर्म कोर्ट के अधिवक्ता गौरव भाटिया का हाथरस आना हुआ । हमारा हाथरस ने इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्ट के राष्ट्रीय प्रवकता गौरव भाटिया से बातचीत की। आपने बड़े बेबाकी से हर सवाल का जवाब दिया । धारा 370 हटाए जाने के बारे में आपने कहा कि पिछले 7 दशक से चली आ रही बीमारी को मोदी सरकार ने जड़ से उखाड़ दिया। अब कश्मीर पूरे देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। वही कश्मीरी पंडितों के सवाल पर आपने कहा कि अब बहुत जल्द कश्मीरी पंडितों की घर वापसी होगी और कश्मीर के विकास में कश्मीरी पंडितों का अहम योगदान रहेगा।
Post a Comment