साप्ताहिक बंदी के दिन खुले बाजार में श्रम अधिकारियों ने किया भ्रमण, मची खलबली
हसायनः कस्बा हसायन में रविवार के दिन साप्ताहिक बंदी होती है, लेकिन फिर भी साप्ताहिक बंदी के बाद भी बाजार पूर्णरूप से खुलता है। गई बार श्रम अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी गई है लेकिन दुकानदार हैं कि मानते ही नहीं। 22 सितंबर रविवार को जैसे ही खुले बाजार में दुकाने बंद कराने श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे तो दुकाने के सटर धडाधड गिरने लगे। वही श्रम अधिकारी ने बताया कि जिन लोगो के प्रतिष्ठान खुले हुए थे उनके नाम नोट कर लिए है। और नोटिस भेजे जाएंगे।----
Post a Comment