बारिश मे गिरा मकान हजारों का हुआ नुकसान
सिकंदराराऊः कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड पर स्थित गांव मे झमाझम हो रही बारिश से भरभराकर गिरा मकान जिससे हजारों का हुआ नुकसान राघवेंद्र कुमार उपाध्याय पुत्र ओम प्रकाश उपाध्याय ग्राम अमृतपुर का मकान बारिश मे गिर गया गलीमत रही जिस समय मकान गिरा था उस समय मकान के अन्दर कोई नही था मकान मे रखे दो पंखे एक बेड ड्रेसिंग टेबल अलमारी चार कुर्सी टीवी का नुकसान हुआ है मकान स्वामी मजदूर हैं एक बच्चे के हल्की सी चोट आई है।
Post a Comment