श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने व्यापारियों एवं मजदूरों को प्रधानमंत्री की पेंशन योजना के बारे में दी जानकारी।
- श्रम प्रवर्तन अधिकारी के आते ही बाजार हुआ बंद
सहपऊ :- कस्बे का बाजार बंदी का दिन शुक्रवार है। शुक्रवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम औचक कस्बे में आ धमके। बाजार पूरी तरह खुला हुआ था। दुकानदारों ने जैसे ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी को देखा तो उन्होंने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिये। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जो दुकानें खुली मिली उनके चालान काट दिये। जिन दुकानदारों के चालान कटे हैं उनको श्रम प्रवर्तन कार्यालय द्वारा बाद में नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा। इसके बाद श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने व्यापारियों की एक बैठक कर प्रधानमंत्री द्वारा व्यापारियों एवं मजदूरों के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी। इन योजनाओं के तहत सभी वह लघु व्यापारी एवं मजदूर पात्र हैं जिनकी उम्र 18 से चालीस के मध्य है। मजदूर की मासिक आमदनी 15000 रु० से अधिक न हो। वह सभी पात्रता की सूची में आते हैं। उन सभी को उम्र के हिसाब से 55 रु० से 200 रु० मासिक देह हैं। इतना ही पैसा उनके खाते में भारत सरकार द्वारा भुगतान किया जायेगा। जब वह 60 बर्ष के हो जाएंगे तब उनको तीन हजार रुपए प्रतिमाह सरकार द्वारा पेंशन दी जायेगी। इस योजना का फार्म भरते समय उनको अपना कोई वारिश भी बनाना पड़ेगा जिससे उनके साथ कोई हादसा होने पर वह उनके द्वारा जमा की गई धनराशि लेने का अधिकारी होगा।रजत उपाध्याय सहपऊ
Post a Comment