सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड के दौरान तीन ईनामी अपराधीयों को मय तमंचा और कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा
सिकंदराराऊ / एसपी हाथरस और सिकंदराराऊ क्षेत्राधिकारी डा0 राजीव कुमार के नेतृत्व मे अपराधीयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदीया ने मय पुलिस फोर्स के गत रात्रि के समय पुरदिल नगर नहर पुल के समीप बनी खनडर कोठरी से मुठभेड के दौरान तीन गोकशी करने वाले ईनामी अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा आज प्रभारी डीके सिसोदीया ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया आपको बता दे कि गत रात्रि थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने मुखबिर की सूचना पर मय हमराही के साथ गत रात्रि 11:45 वजै मुखबिर की सूचना पर पुरदिल नगर नहर के पास जेसे ही पुलिस पंहुची तो ये तीनो ईनामी अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड के दौरान आखिर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ मे तीनो अभियुकतों ने अपने नाम / अजमेरी कुरेशी पुत्र युसूफ निवासी नोरंगा बाद पश्चिमी थाना सिकंदराराऊ / बंटी पुत्र बावू उर्फ भूरा निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला सोरों गेट / शाहरुख पुत्र जलाल उर्फ निजामुददीन निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला सोरों गेट वताया है पुलिस ने तीनो अपराधीयो के पास से तीन देशी नाजायज तमंचा 315 वोर के एक खोखा कारतूस और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए पुलिस के अनुसार वताया गया कि पकडे गये तीनों अभियुक्तों पर 3/5/8 गोकशी निवारण अधिनियम एवं 2/3 गैंगस्टर और 379 व अन्य विभिन्न मामलो मे सिकंदराराऊ कोतवाली से बांछित थे पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आज तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया जिनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी डीके सिसोदीया / एस आई धनेदर शर्मा / कांस्टेबल प्रेम नाथ / अरविंद कुमार / विजय वहादुर / कोशलेनदर आदि पुलिस टीम
सिकंदराराऊ / एसपी हाथरस और सिकंदराराऊ क्षेत्राधिकारी डा0 राजीव कुमार के नेतृत्व मे अपराधीयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम सिकंदराराऊ कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदीया ने मय पुलिस फोर्स के गत रात्रि के समय पुरदिल नगर नहर पुल के समीप बनी खनडर कोठरी से मुठभेड के दौरान तीन गोकशी करने वाले ईनामी अपराधीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसका खुलासा आज प्रभारी डीके सिसोदीया ने पत्रकार वार्ता के दौरान किया आपको बता दे कि गत रात्रि थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने मुखबिर की सूचना पर मय हमराही के साथ गत रात्रि 11:45 वजै मुखबिर की सूचना पर पुरदिल नगर नहर के पास जेसे ही पुलिस पंहुची तो ये तीनो ईनामी अपराधी पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड के दौरान आखिर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस पूछताछ मे तीनो अभियुकतों ने अपने नाम / अजमेरी कुरेशी पुत्र युसूफ निवासी नोरंगा बाद पश्चिमी थाना सिकंदराराऊ / बंटी पुत्र बावू उर्फ भूरा निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला सोरों गेट / शाहरुख पुत्र जलाल उर्फ निजामुददीन निवासी पुरदिल नगर मोहल्ला सोरों गेट वताया है पुलिस ने तीनो अपराधीयो के पास से तीन देशी नाजायज तमंचा 315 वोर के एक खोखा कारतूस और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए पुलिस के अनुसार वताया गया कि पकडे गये तीनों अभियुक्तों पर 3/5/8 गोकशी निवारण अधिनियम एवं 2/3 गैंगस्टर और 379 व अन्य विभिन्न मामलो मे सिकंदराराऊ कोतवाली से बांछित थे पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए आज तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया जिनकी गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रमुख रूप से थाना प्रभारी डीके सिसोदीया / एस आई धनेदर शर्मा / कांस्टेबल प्रेम नाथ / अरविंद कुमार / विजय वहादुर / कोशलेनदर आदि पुलिस टीम
Post a Comment