गांव वचाओ भारत बचाओ गाय माता वचाओ को लेकर ग्रामीण क्षेत्र बरतर खास में किया गया गोष्ठी का आयोजन
सिकंदराराऊः गांव बचाओ भारत बचाओ गाय बचाओ अभियान के तहत आज कोतवाली क्षेत्र के गांव बरतर खास मे 12वजै से लेकर 5 वजै तक हलदर गोपाल संघ की गोष्ठी का आयोजन किया गया संघ के अध्यक्ष महेश बाबू जी भैंस मई वालों ने कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरतर खास में नरेंद्र सिंह के सानिध्य में संपन्न की जिसमे गांव के लोगों से अपील की स्वदेशी बने और गाय हमारी माता है जिसकी सेवा करना हर इंसान का परम कर्तव्य है और आगे वताया कि आज के समय मे गाय माता सड़कों पर आवारा घूम रहीं है इस मौके पर प्रमुख रूप सेध् नरेंद्र सिंहपुढींर ध्विवेक शील राघव ध्राम प्रताप पुढींर ध्अक्षय प्रताप पुढींर महेंद्र वेलोर ध् तोमर सहाव अभय प्रताप पुढींर हरदयाल सिंह पुढींर पवन कुमार पुढींर लटूरी सिंह चैहान, मतेंद्र सिंह हतीसा बाले, प्रताप सिंह राघव जोगिया वाले, किसान यूनियन जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद थे।
Post a Comment