जीटी रोड से लेकर अंदर वाजार तक फुटपाथ पर बढता अतिक्रमण

जीटी रोड से लेकर अंदर वाजार तक   फुटपाथ पर बढता   अतिक्रमण


सिकंदराराऊ / कुछ दिन पूर्व नगर पालिका प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया था उस समय कुछ समय तक सडक पर फुटपाथ विलकुल खाली हो गया था जिससे आम जनता को काफी राहत मिली थी उस समय   व्यापारी और बिचोलिये शांत दिख रहे थे लेकिन अब फिर से अतिक्रमण ने सड़क के फुटपाथ को अपनी तरफ जकड़ लिया है जिससे आये दिन हर राहगीर परेशानी होती है  फिर से कस्बा के बीच वाजार  में भी दुकानदारों अपनी अपनी दुकान के सामने अपना समान लगाकर रास्ता पर अतिक्रमण बढ़ा रखा  है किसी व्यापारी मंडल को कोई परवाह नहीं है फिर से बाजार जा रहे किसानों और हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य नए युवा छात्रोंको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
अब देखना ये होगा
कि कब तक फिर से अभियान चलाया जाएगा?
क्या फिर से कोई अधिकारी इस बात से प्रभावित होगा?
क्या किसानों और छात्रों को इसी तरह परेशानियों से गुजरना पड़ेगा?

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.