15 अगस्त पर पौधारोपण अभियान के तहत मंगाए गए सैंकडों की संख्या में पौधे सिकंद्राराऊ सीएचसी के एक बंद कमरे से हुए बरामद, वीडियो बनते ही पौधों को लेकर भागने लगे स्वास्थ्यकर्मी


            
15 अगस्त पर पौधारोपण अभियान के तहत मंगाए गए सैंकडों की संख्या में पौधे सिकंद्राराऊ सीएचसी के एक बंद कमरे से हुए बरामद, वीडियो बनते ही पौधों को लेकर भागने लगे स्वास्थ्यकर्मी
हाथरसः सिकंद्राराऊ सीएचसी में उस समय हंडकंप का मच गया जब सीएचसी के एक बंद कमरे में सैंकडों की संख्या में मृत पौधे बरामद हुए। पूरे कमरे की वीडियो बनने के बाद सीएचसी के स्टाफ में हडकंप सा मच गया। वहां मौजूद चिकित्सा कर्मी पौधों को लेकर भागने लगे। इस पूरे मामले की वीडियो कैमरा मैन द्वारा बना ली गई। जब सीएचसी प्रभारी विवेक यादव से पूछा गया कि इतनी संख्या में मृत पौधे यहां बंद कमरे में क्यों रखे हैं इन्हें समय से रोपित क्यों नहीं किया गया तो चिकित्सक कतराते रहे। कोई भी संतोष जनक जबाव नहीं दिया।
    आपको बता दें कि विगत 15 अगस्त को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदेश भर में 11 करोड पौधे लगाने की लक्ष्य दिया गया था। हर सरकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय परिसर में पौधे रोपित करने हैं। इसीके चलते सिकंद्राराऊ सीएचसी में सैंकडों पौधे विभागीय खर्चे पर मंगाए गए लेकिन उन्हें रोपित नहीं किया गया। क्या कारण रहा कि पौधों को मरने के लिए सीएचसी परिसर स्थित एक कमरे में बंद कर दिया गया। ऐसा लगता है कि चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भाजपा सरकार को पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व बन विभाग के अधिकारियों द्वारा इन मृत पौधों के जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
-------

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.