मैंडू में मोवाइल की दुकान में चोरों ने की हजारों रूपए की चोरी
हाथरसः कस्वा मैन्डू के पथवारी मन्दिर के पास स्थित देव मोवाइल रिपेयरिंग की दुकान में बीती रात्रि अज्ञात चोर दुकान में कूमर लगाकर हजारों रुपये के मोवाइल चार्जर बैटरी इनवर्टर बैटरा आदि सामान चोरी कर ले गए।वहीं दुकान स्वामी सुनील कुमार पुत्र विजयपाल सिह निवासी नगला अलिया को जब सूचना मिली तो वह भी दुकान पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।
Post a Comment