सांसद राजवीर दिलेर के प्रथमबार आने पर मैंडू में हुआ जोशीला स्वागत
हाथरसः कस्वा मैंडू में सांसद राजवीर दिलेर को प्रथमबार आने पर कस्बे के लोगों व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला व चाँदी का मुकुट पहनाकर कर जोशीला स्वागत किया।वहीं लोगों ने सांसद राजवीर दिलेर को कस्बे की समस्याओं से भी अवगत कराया तथा सांसद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उनको जल्द से जल्द निवारण कराया जाएगा। मैं मेन्डू की जनता का आभारी हूं जो जनता ने मुझे प्यार स्नेह दिया व जोभी काम हो मुझसे संपर्क करे मे आपकी समस्याओं का निदान हर सम्भव कराऊँगा।
इस मौके पर राकेश वर्मा, महेश चंद्र, हमीद खां, संजू बाबा, चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य, प्रमोद मदनावत, कमल गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment