हाथरसः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधियों के धड पकड अभियान के तहत शुक्रवार को हाथरस जंक्शन पुलिस ने एक नकली शराब बनाने वाले गिरोह हो पकडा है। जिनके पास से 42 पेटी नकली शराब व एक बोलेरो गाढी बनामद हुई है।
आपको बतादें कि हाथरस जंक्शन पुलिस ने गुरूवार को पुन्नेर भट्टा के सामने जलेसर रोड से एक बुलैरो गाढी को पकडा जिसमें अभियुक्त पवन उर्फ छोटू पुत्र बनवारी लाल अग्रवाल निवासी गांव सलेमपुर थाना सादाबाद हाथरस, रवि पुत्र जगनलाल निवासी श्रीनगर मथुरा रोड, हाथरस, दुष्यंत शर्मा पुत्र नेत्रपाल शर्मा निवासी नयाबांस किला गेट, हाथरस व कैलाश चंद्र शर्मा पुत्र इंद्रदेव शर्मा निवासी गांव रामपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से गाढी में 42 पेटी नकली शराब बरामद हुई। पुलिस पूछ ताछ के बाद अभियुक्तों ने नकली शराब बनाने के गोदाम की भी सूचना दी जहां छापा मारने नकली शराब बनाने का सभी सामान बरामद हुआ।
Post a Comment