डीपीएस स्कूल में हुई परिवहन समिति की बैठक
हाथरस 28 सितम्बरः शासन के निर्देशानुसार दिल्ली पब्लिक सकल में विद्यालय परिवहन समिति की एक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चककु, मनीष महरोत्रा, एस्टेट, आफिसर, दिलीप सिंह राना, ट्रांसपोर्ट इंचार्ज, योगेश कुमार त्यागी नायब तहसीलदार , गोपाल सिंघल और आशीष मंगल (अभिभावक), प्रतिनिधि अजय कुमार थाना प्रभारी मुरसान, प्रतिनिधि डॉ मुकेश कुमार(डी.आई.ओ.एस, प्रतिनिधि बहादुर और अमित कुमार ट्रांसपोटर आदि बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक में सुरक्षा संबंधी नियमों के सुझाव दिए गए, विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जाए और वाहन चालकों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित करें कि उनकी प्राथमिकता स्कूल परिवहन से यात्रा करने वाले छात्रों को उचित देखभाल और मार्गदर्शन के साथ अपने गंतव्य तक पहुंचाए, चूंकि सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।----
Post a Comment