हाथरसः मेला श्री दाऊजी महाराज के पंडाल में 17 सितंबर की शाम 8 बजे एक शाम अटल के नाम अखिल भारतीय काव्यांजलि कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से कराया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक तरूण शर्मा सह संयोजक जय शर्मा ने पत्रकार वार्मा में कहा कि कार्यक्रम में ख्याति प्राप्त कवि डा. कुमार विश्वास, कवियत्री कविता तिवारी, कवि मनवीर मधुर, विजय भारद्वाज, अज्म शायरी, डा. नितिन मिश्रा, आचार्य देवेंद्र देव आदि कवियों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है।
चेयरमैन आशीष शर्मा व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई का हाथरस से गहरा नाता है। वह हाथरस में हुए गई कवि सम्मेलन और अन्य कार्यक्रमों में आते रहे थे। इस मौके पर श्याम बिहारी अग्रवाल, गोपाल कृष्ण शर्मा, शरद तिवारी, डा0 वीपी सिंह, डा0 नितिन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment