सिकंद्राराऊ पुलिस ने तीन शातिर वाहन व मोवाईल चोरों को किया गिरफ्तार, हाल ही में चुराई हुई बोलेरा पिकप गाडी हुई बरामद
हाथरसः पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में कार्य कर रही सिकंद्राराऊ पुलिस ने तीन शातिर वाहन व मोवाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।सिकंद्राराऊ कोतवाली प्रभारी योगेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि को साढे आठ बजे मुखविर की सूचना पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया तथा पंत चैराहे से एक मोवाइल चोर को भी पकड लिया जिसके पास वर्तमान में तीन मोबाइल भी थे। पूछताछ के बाद बताया कि हम लोग आस पास के जिलों से गाडी व मोटर साईकिल चुरा कर बेचते हैं।
उक्त तीनों अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो पिकअप लोडर गाडी भी बरामद हुई है। जोकि दो दिन पहले चुराई गई थी।
पुलिस ने सुसिया उर्फ ईदुल पुत्र बाबू खां निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर कासगंज, नाजिम पुत्र इबले हसन निवासी नई बस्ती शाहबुद्दीनगंज कस्बा व थाना सिकंद्राराऊ, बुचा उर्फ राहिल पुत्र वारिस निवासी कटर मटकोटा कस्बा सिकंद्राराऊ को जेल भेजा है। जिनके पास से बोलेरो पिकप लोटर गाडी, चार मोटरसाईकिल, दो तंमंचा 315 बोर, चार जिंदा कारतूस 315 बोर व तीन मोबाईल विभिन्न कंपनी के बरामद हुए हैं।
Post a Comment