भुकलारा निवासी भूपेंद्र की हत्या के मामले में वांछित चल रहे ननदोई मुकेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथरसः विगत दिनों सहपऊ के गांव भुकलारा निवासी भूपेंद्र का शव हाथरस जंक्शन के गांव ऐंहन के पास बाजरा के खेत में मिला था। युवक नग्न हालत में पड़ा था तथा दोनों हाथ बंधे थे। सिर, चेहरे, गर्दन, सीने व पेट पर चाकू के निशान थे। चचेरे भाई ने भूपेंद्र की पत्नी भावना व बहनोई मुकेश निवासी नगला जाऊ (हाथरस जंक्शन) के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा हिरासत में लेते ही भावना ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इस कृत्य में उसका ननदोई मुकेश भी शामिल था। एसएचओ हाथरस जंक्शन मनोज शर्मा द्वारा भावना को उक्त हत्या के मामले में जेल भेजा जा चुका था लेकिन मुकेश फरार चल रहा था। जिसे आज मुकेश के घर जऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा है, मुकेश ने भी अपना जुर्म कबूला है कि साले की पत्नी भावना के साथ प्रेम संबंधों के कारण भावना व स्वंय द्वारा हत्या करने की बात बताई है।
Post a Comment