भाजपा के पूर्व विधायक देवकीनंदन कोरी का हुआ निधन
हाथरसः सासनी के पूर्व विधायक रहे देवकीनंदन कोरी का कल देर रात दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया है। यह खबर पता लगते ही उनके शुभचिंतकों व भाजपा के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड गई सभी उनके अलीगढ सासनी गेट स्थित निवास पर पहुंचने लगे। कुछ वर्षों पहले हुए विधानसभा के परिसीमन से पहले हाथरस जनपद में 4 विधानसभा हुआ करती थीं। उनमें से एक सासनी विधानसभा भी थी। भाजपा से मिली टिकट पर देवकीनंदन कोरी विधायक बने थे।
Post a Comment