जायंट्स ग्रुप आफ हाथरस सहेली द्वारा रविवार को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
हाथरसः रक्तदान करने से मिलता है बड़ा सुकून, रक्तदानियों का बड़े काम आता है खून, जब हो रक्तदान की बात, सबसे पहला मेरा हो हाथ, आइए हम सब मिलकर इस रक्तदान की मुहिम को जन-जन तक पहुचाएं जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा जायंट्स सप्ताह के पंचम दिन दिनांक 22 सितंबर दिन रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन स्थान जय मां केला देवी चैरिटेबल ब्लड बैंक माहौर गेस्ट हाउस, आर्य समाज मंदिर के सामने मुरसान गेट हाथरस पर किया जा रहा है। यूनिट डायरेक्टर गुंजन दीक्षित, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वाष्र्णेय ने अपील की कि सभी महिला और पुरुष रक्तदान शिविर में भाग लेकर आम आदमी को रक्त की कमी को दूर कर लाभान्वित करें प्रेसिडेंट रेनू अरोड़ासचिव सुनीता आरोड़ा ने कहा कि रक्तदान हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण दान है जीते जी प्रत्येक मानव को रक्तदान अवश्य करना चाहिए और रक्तदान शिविर के सहयोगी एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्णेय व समाजसेवी नवीन अरोरा ने हाथरस वासियों से अनुरोध किया है कि आप सभी लोग रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें रक्तदान शिविर की तैयारियों में मीना अरोड़ा, मीनाक्षी ,राधा ,पूजा गोयल, दीपा चड्डा, नीतू आदि सभी महिलाएं लगी हुई है।

Post a Comment