आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज प्रार्थनापत्रों का निस्तारण समय से करें- जिलाधिकारी

आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज प्रार्थनापत्रों का निस्तारण समय से करें- जिलाधिकारी

फोटो-3
हाथरसः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली के तहत 20 सितम्बर 209 तक विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा बैठक आज कलेक्टेट सभागार में की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में कर-करेत्तर एवं राजस्व के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने लिए विभागीय कार्यकलापों में तेजी लाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने लौह एवं खनन विभाग, परिवहन विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष बसूली में ढिलाई मिलने पर कडी नाराजगी व्यक्त की और स्थिति में सुधार लाने के लिये अधिकारियों को चेतावनी दी। साथ ही मण्डल तथा प्रदेश स्तर पर रैकिंग की स्थिति ठीक न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अगामी एक सप्ताह के अन्दर स्थित में सुधार लाने के निर्देश दिये। नगर पालिका हाथरस, नगर पंचायत मैण्डू तथा पुरदिलनगर की वसूली की स्थित में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी ईओ से अवारा पशुओ को पकडने के निर्देश दिये। पकडे गये पशुओ की जीओ टैगिंग कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने अलौह खनन की वसूली के सम्बन्ध में कहा कि जिन भट्टा मालिको ने पैसा नही जमा किया है उनके खिलाफ सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर भट्ठा मालिको पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने परिवहन विभाग, विद्युत विभाग तथा अन्य विभागों की लम्बित आरसीयों का मिलान करते हुए वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मिलान के दौरान जो आरसी फर्जी पायी जाये उनको तुरन्त पोर्टल से डिलीट करा दिया जाये। उन्होने सभी विभागों को प्रत्येक मद में की जाने वाली वसूली का पूर्ण विवरण अगामी बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को शीघ्र से निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्य मंत्री दवारा निर्देश दिये गये है कि पोर्टल पर लम्बित प्रकरण पाये जायेगे तो सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज प्रार्थनापत्रों का निस्तारण समय से करे।







Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.