रोटरी क्लब सासनी ने मनाया 30 वां अधिष्ठापन समारोह
सासनीः रोटरी क्लब सासनी का 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह 21 सितम्बर को बालाजी रिजोर्ट में रखा गया। जिसमें अलीगढ़, हाथरस, बरेली, पीलीभीत, मथुरा, काशीपुर से लगभग 125 रोटेरीयंस ने अपनी सहभागिता प्रदान करके कार्यक्रम की गरिमा को बड़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष किशोर कटरु, सहायक गवर्नर विनय गुप्ता, मंडल सचिव अलोक प्रकाश, पूर्व मंडलाध्यक्ष अरुण जैन, डा एस. के. राजू आदि ने भगवान गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके की।नव निर्वाचित अध्यक्ष विपुल लुहाड़या और सचिव डा विकास सिंह को मंडल 3110 के अध्यक्ष किशोर कटरु द्वारा तत्कालीन अध्यक्ष विमल वार्ष्णेय और सचिव डा साकेत गुप्ता से कौलर बदलवा कर शपथ दिलायी। रोटरी क्लब सासनी द्वारा किये जा रहे दिन प्रतिदिन नये नये कार्यक्रमों की तारीफ हर सक्ष की जुबान पर देखने को मिली। सभी पत्रकार बंधुओं का प्रतीक चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया गया, और क्लब के वरिष्ठ सदस्य राम बाबू लाल वर्मा का क्लब द्वारा विदाई समारोह भी प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन निर्देश चंद वार्ष्णेय ने बड़े ही मनमोहक अन्दाज से किया। सेल्फी पोईंट और वाल ओफ फेम कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहे। संयुक्त रूप से गत वर्ष में होने वाले और अब तक हो चुके कार्यक्रमों का जब विवरण विपुल और विकास ने सभा को सम्बोधित किया तो वहाँ मौजूद मंडलाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में सासनी क्लब को मंडल का सर्वश्रेष्ठ क्लब बताया और मंडल 3110 के लगभग सभी 150 क्लबों से सासनी क्लब से प्रेरणा लेने की सलाह दी और सासनी क्लब को गत वर्ष के लिये बधाइयाँ देकर अपनी बात सभा के समक्ष रखी। मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह क्लब सदस्यों द्वारा देकर सम्मानित किया गया और सभा का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। क्लब के तीन साथी अंजय जैन, अम्बुज जैन, आकाश वार्ष्णेय का जन्मदिन केक कटवाकर बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।अधिष्ठापन से पहले गवर्नर विसिट का कार्यक्रम रहा जिसमें क्लब ने 100 प्रतिशत सदस्यों की वृद्धी की जो की पूरे मंडल में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धी है ऐसा मंडलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया और इसके लिए उन्होंने रोटरी क्लब सासनी को विशेष सम्मान देने का वादा भी किया। इसी के साथ रोटरी क्लब सासनी द्वारा रोटरी संस्था को दान के रूप में दो रोटेरीयंस निर्देश चंद वार्ष्णेय और अम्बुज जैन को पी. एच. एफ. बनाने की घोषणा भी अध्यक्ष विपुल लुहाड़या द्वारा की गयी। पुनीत अग्रवाल, यश लुहाड़या, लालता प्रसाद माहौर, सुशील गुप्ता, आकश भार्गव, दिलीप अग्रवाल, उत्तम वार्ष्णेय, प्रजीत वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, कुलदीप सिंह, विनोद वर्मा, हिमांशु गर्ग, मनोज वर्मा, प्रदीप कुमार अग्रवाल, अंकुर जैन, संदीप वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, राजु वार्ष्णेय, विमल शर्मा, प्रभात वार्ष्णेय, निशान्त वार्ष्णेय, संदीप गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, प्रदीप वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, सौरभ वार्ष्णेय, विशांशु जैन, सुनील वर्मा, राज कुमार अग्रवाल, मनीष जादौन, अमित राठी आदि रोटेरीयंस मौजूद रहे।
Post a Comment