हाथरसः गुरूवार को गिहारा बस्ती में अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गणेश उत्सव मनाया गया व गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन हेतु ले जाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा भगवान गणेश की आरती की गई व गिहारा समाज के लोगों को धन्यवाद दिया गया। इसी क्रम में गिहारा बस्ती के लोगों ने पं0 आशीष शर्मा का जोर-सोर से स्वागत किया। इस मौके पर गणेश मिश्र, दीपक, राजेंद्र, राजा, अरूण, करन, अनिल, भीमा, आनन्द, करन, अनिल, बहादुर, सतीष, जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।
चेयरमैन आशीष शर्मा ने गणेश जी की आरती कर विसर्जन यात्रा को किया रवाना
हाथरसः गुरूवार को गिहारा बस्ती में अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गणेश उत्सव मनाया गया व गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन हेतु ले जाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा भगवान गणेश की आरती की गई व गिहारा समाज के लोगों को धन्यवाद दिया गया। इसी क्रम में गिहारा बस्ती के लोगों ने पं0 आशीष शर्मा का जोर-सोर से स्वागत किया। इस मौके पर गणेश मिश्र, दीपक, राजेंद्र, राजा, अरूण, करन, अनिल, भीमा, आनन्द, करन, अनिल, बहादुर, सतीष, जोगेंद्र आदि मौजूद रहे।
Post a Comment