मथुरा बरेली राजमार्ग पर हुआ सडक हादसा, रोडवेज बस ने दो बाइक सवार रौंदे, एक की मौत एक की हालत गंभीर
हाथरस 26 सितम्बर द्य थाना जंक्शन क्षेत्र के मथुरा बरेली राजमार्ग पर स्तिथ गाँव रामपुर के नजदीक रोडवेज बस ने रौंदे सामने से आ रहे बाइक सवार, एक की हुई मौके पर मौत, एक गंभीर घायल, दुर्घटना के बाद मौके पर लगी राहगीरों की भीड़, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को और घायल को भेजा जिला अस्पताल, बाइक सवार थे इसी थाना क्षेत्र के गाँव भौगाव के रहने वाले, मेंडु गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर जा रहे थे घर वापिस।----
Post a Comment