फ्रिज में करंट आने से महिला की हुई मौत
सिकन्द्राराऊ-21 सितम्बरः कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलार निवासी महिला की फ्रिज में करंट आने से दर्दनाक मौत हो गई । महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की मौत से गांव में मातम पसर गया।जानकारी के अनुसार मधुलता पत्नी मनोज कुमार निवासी बिलार उम्र 3 वर्ष आज दोपहर को घर पर फ्रिज की सफाई कर रही थी । उसी दौरान फ्रिज में अचानक करंट प्रवाहित हो गया जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई द्य आनन फानन मेँ परिजन महिला को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुँचे। जहाँ महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को अपने साथ गांव वापस ले गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। महिला के घर पर शोक व्यक्त करने वालो का तांता लग गया। महिला अपने पीछे पति एवं दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई है। परिजनों ने महिला का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया है। महिला की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
----
Post a Comment