नव दुर्गा शुरू होते ही मां के भक्तों ने देवी मां मनिंदरों पर भक्तों जल अभिषेक कर की पूजा अर्चना
सिकंदराराऊ /प्यारा सजा है तेरा दुवार भवानी आज से शुरू हुए पहले नव दुर्गा पर कस्बा और शहर के मनिंदरों पर भक्तों की अछछी खासी भीड शुवह से ही देखी गई देवी मां के भक्तों ने दुर्गा पूजा अर्चना की और उपवास रखा देवी मां के मंदिर मे जाकर देवी मां पर जल अभिषेक ईकर मां से अपने जीवन की खुशहाली की मिन्नत मांगी और मां के भक्तों ने अपने अपने घर भी दुर्गा मां की पूजा अर्चना की गई
Post a Comment