सिकंदराराऊः आज कोतवाली क्षेत्र के गांव वरतर खास मे स्थिति प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र विमल ने अपने समस्त स्टाफ सहित स्कूलके छात्र छात्रोऔ को स्कूल बैग वितरण किये जिससे स्कूल के बच्चों के चेहरे खिल उठे थे इस दौरान प्रमुख रूप से टीचर सुनीता चैहान, अमित यादव, हजरत सिद्दीकी फौजी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment