कन्नौज तहसील मे अधिवक्ताओ ने लेखपालों के साथ किये गये हमले को लेकर सि0 लेखपाल संघ ने किया धरना-प्रदर्शन
सिकंद्राराऊः आज तहसील कार्यालय पर लेखपाल संघ ने किया धरना-प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सोंपा ज्ञापन वीते समय पहले कन्नौज तहसील मे अधिवक्ताओ ने लेखपालों के साथ की गई मारपीट को लेकर लेखपाल संघ ने आज सिकंदराराऊ तहसील परिसर पर विरोध कर प्रदर्शन किया आज लेखपाल संघ ने कन्नौज तहसील मे अधिवक्ताओ पर कडी से कडी कारवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जिसमे लेखपालों ने उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा धरना प्रदर्शन मे तहसील के समस्त लेखपाल उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन में तहसील अध्यक्ष नेम सिंह, मंत्री सौरभ यादव, आदित्य पुण्ढीर, विनय सेंगर, निजामुददीन, श्याम बिहारी लाल, स्वदेश कुमार, शिव कुमार शर्मा, विजेन्द्र सिंह, ब्रजेश कुमार, शिवमोहन श्रीवास्तव, होडिल सिंह, रामवीर सिंह, मुकेश चन्द्र, हेमन्त वर्मा, नवनीत भारद्वाज, प्रेमशंकर यादव, लखपति सिंह, यज्ञेश रावत, नीलम गौतम, गुन्जन उपाध्याय, मनेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहें।
Post a Comment