हाथरसः सासनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वल्र्ड पेसेंट सेफ्टी डे को प्रभारी डॉ प्रदीप रावत व डॉ आलम ने समस्त स्टाफ के साथ शपथ ली। डा. प्रदीप रावत ने बताया कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। सरकार ने सख्त कानून का एक ड्राफ्ट भी हाल ही में तैयार किया है। जल्द ही देश में चिकित्सकों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर कानून लागू होगा। दुनिया भर में हर साल निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों के अस्पतालों में असुरक्षित देखभाल के कारण 134 मिलियन प्रतिकूल मामले दर्ज किए जाते हैं, जिसके कारण हर साल 2.6 मिलियन लोगों की मृत्यु हो जाती है। 10 में से 4 मरीजों को प्राइमरी एवं एंबुलेटरी सेटिंग में नुकसान पहुंचता है। इनमें से 80 फीसदी मामलों को स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को जागरूक करके रोका जा सकता है।
रिपोर्ट- देव प्रकाश
Post a Comment