श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ 22 को
हाथरस-21 सितम्बर। शहर में श्री रामलीला महोत्सव का विधिवत शुभारम्भ कल 22 सितम्बर को सायं 7 बजे रामलीला मैदान पर होगा और रामलीला महोत्सव शुभारम्भ में वरिष्ठ धर्माचार्य व संत जन सहभागिता करेंगे। उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री रामलीला महोत्सव के संयोजक अविन शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा संचालित श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन कल 22 सितम्बर से 40 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से रामलीला मैदान पर होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला महोत्सव शुभारम्भ पर अलवर राजस्थान से महामण्डलेश्वर स्वामी श्री मुक्तानंद पुरी जी महाराज, देव भू उत्तराखण्ड से स्वामी श्री नारायन चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज एवं अयोध्या के मणिराम दास छावनी के पूज्य संत श्री महेश दास जी महाराज सहभागिता करेंगे और विधिवत तरीके से श्री रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ होगा। उन्होंने समस्त धर्मप्रमी जनता से भारी संख्या में प्रतेदिन रामलीला महोत्सव में पहुंच भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन देखने एवं सुबह भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन देखने एवं पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है।
Post a Comment