नारद मोह लीला के मंचन के साथ हुआ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ
हाथरसः शहर में भक्ति के माहौल के बीच रामलीला महोत्सव की शुरूआत हो गई है। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर मुक्तानंद महाराज, स्वामी चेतन्य ब्रहमचारी ने फीता काट व पूजा अर्चना कर रामलीला की शुरूआत की। धार्मिक विद्वान केयूर दीक्षित व पंकज शास्त्री ने पूजा कराई। रामलीला संयोजक भाजपा नेता डा. अविन शर्मा व उमाशंकर शर्मा ने दोनों अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। रामलीला में पहले दिन वृंदावन की मंडली ने नारद मोह लीला का मंचन किया। इस मौके पर रामबहादुर यादव भोला पहलवान, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पांडेय, केके गौतम, पवन गौतम, कैलाश चंद्र अग्रवाल, अमित यादव, अरविंद तिवारी, विनय माहेश्वरी, दिनेश चैधरी, पंकज यादव, देश दीपक रावत सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Post a Comment