हाथरस: कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के मथुरा रोड पर राया तिराहे के निकट कल दोपहर युवा भाजपा नेता शुभम मणि गौतम उर्फ़ इलू गौतम की दिनदहाड़े नामजदो द्वारा गोली मारकर की गई। हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया और एक हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थाना हाथरस गेट पर आज उक्त हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद योगेश कुमार ने बताया कि वादी धनेंद्र मणि पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र निवासी गौतम नगर कस्बा शाहाबाद के पुत्र शुभम उर्फ उम्र करीब 26 वर्ष कि कल दोपहर चार व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा निर्देशित किया गया था और आदेशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा व उनके स्वयं के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक सादाबाद अरविंद कुमार राठी के निर्देशन में आज सुबह 8:00 बजे पुलिस टीम व एसओजी टीम द्वारा आरोपी अंकित पुत्र मोर मुकुट निवासी गुफा गली कस्बा सादाबाद को बलदेव रोड पर नया बाग तिराहे के पास मथुरा जाते समय पकड़ लिया।
Post a Comment