रामोजी फार्म हाउस में लगी दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का हुआ समापन, चेयरमैन अशीष शर्मा ने उद्यमियों को किया सम्मानित


            

रामोजी फार्म हाउस में लगी दो दिवसीय उद्यम समागम प्रदर्शनी का हुआ समापन, चेयरमैन अशीष शर्मा ने उद्यमियों को किया सम्मानित

फोटो-
हाथरसः हाथरस के उद्योगों को बढ़ावा देने और देशभर में पहचान दिलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय उद्यम समागम का आयोजन हुआ था। जिसका समापन शनिवार को हुआ, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा मौजूद रहे। प्रदर्शनी में ओडीओपी में शामिल हींग के साथ-साथ हाथरस में बनने वाले प्रत्येक उत्पाद जैसे मसाले, कांच के उत्पाद, आयुर्वेदिक आदि की प्रदर्शनी लगाई गई थी। एमएसएमई के तहत आयोजित इस प्रदर्शनी में दो दिवसीय उद्यम समागम की शुरुआत अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिसॉर्ट में की गई। इसमें लगीं जनपद में निर्मित विभिन्न उत्पादों की स्टालें शानदार उपस्थिति से लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रही थीं।
संचालन क्लस्टर मैनेजर सुशील कुमार ने किया। सीडीओ आरबी भाष्कर ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की। कार्यक्रम के अंत में प्रदर्शनी लगाने वाले उद्यमियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.